तेंदुआ बसन्त सिंह को घसीटता हुआ तीन खेत नीचे ले गया, जहाँ उसने गले के रास्ते सारा खून पिया और भाग निकला।
3.
गजार के तलाऊँ तीन खेत उन्हीं के पास तीन बीसी रुपये में रहन पड़े हैं-पिरमा की माँ के क्रिया-कर्म के समय से! और भी बहुत कुछ है, हथियाने के लिए!तेजुवा उस दिन पोखरी की दुकान में डंके की चोट से कहता था-पिरुमुआ पागल मरे तो गोमती राँड़ को अपने घर में रख लूँगा..
4.
गजार के तलाऊँ तीन खेत उन्हीं के पास तीन बीसी रुपये में रहन पड़े हैं-पिरमा की माँ के क्रिया-कर्म के समय से! और भी बहुत कुछ है, हथियाने के लिए! तेजुवा उस दिन पोखरी की दुकान में डंके की चोट से कहता था-पिरुमुआ पागल मरे तो गोमती राँड़ को अपने घर में रख लूँगा..